उत्तर कोरिया ने की जो बाइडेन और अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच हुए समझौते की निंदा

उत्तर कोरिया 2022 की शुरुआत से अब तक करीब 100 मिसाइल का प्रक्षेपण कर चुका है

उत्तर कोरिया ने की जो बाइडेन और अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच हुए समझौते की निंदा

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने कहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों से निपटने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हुए नए समझौते के जवाब में उनका देश अपनी सैन्य शक्ति का और अधिक प्रदर्शन करेगा। जोंग ने कहा कि यह समझौता उत्तर कोरिया के प्रति इन दोनों देशों की ‘‘अत्यधिक’’ शत्रुता को दर्शाता है।

उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निजी हमले भी किए। बाइडेन और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष यून सुक येओल ने उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे का मुकाबला करने के लिए बुधवार को एक नयी योजना का अनावरण किया था। इस दौरान, बाइडन ने कहा था कि उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका या उसके सहयोगियों एवं भागीदारों के खिलाफ किया जाने वाला परमाणु हमला अस्वीकार्य होगा और इसका परिणाम इस तरह की कार्रवाई करने वाले शासन का अंत होगा।

दोनों देशों के बीच समझौते के तहत उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे को रोकने के प्रयास के तहत दक्षिण कोरिया में समय-समय पर अमेरिका की परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने, दोनों देशों के बीच प्रशिक्षण को मजबूत करने और अन्य कदम उठाने का आह्वान किया गया है। बाइडन और यून की शिखर वार्ता ऐसे समय में हुई थी, जब कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और बढ़ गया है। उत्तर कोरिया के हथियारों के परीक्षण और अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यासों में तेजी आई है।

उत्तर कोरिया 2022 की शुरुआत से अब तक करीब 100 मिसाइल का प्रक्षेपण कर चुका है। बाइडन और यून की मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हमला किए जाने की स्थिति में राष्ट्रपतियों के स्तर पर द्विपक्षीय विचार-विमर्श करने और अमेरिका के परमाणु हथियारों समेत गठबंधन की पूरी ताकत का तेजी से, अप्रत्याशित तरीके से और निर्णायक तरीके से इस्तेमाल करने का संकल्प लिया।

सरकारी मीडिया में प्रसारित जोंग की टिप्पणियों में कहा गया है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हुए समझौते ने उत्तर कोरिया के खिलाफ उनकी ‘‘सबसे शत्रुतापूर्ण और आक्रामक कार्रवाई की मंशा’’ को प्रतिबिंबित किया है और यह क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को ‘‘और अधिक गंभीर खतरे’’ में धकेल देगा। जोंग ने कहा कि इस शिखर वार्ता ने अपनी परमाणु हथियार क्षमताओं को और बढ़ाने के उत्तर कोरिया के दृढ़ संकल्प को और मजबूत किया है। उन्होंने परमाणु हमले की स्थिति में उत्तर कोरिया का अंत किए जाने संबंधी बाइडन की चेतावनी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति की आलोचना की और उन्हें ‘‘बूढ़ा’’ और ‘‘बहुत गलत अनुमान लगाने वाला एवं गैरजिम्मेदाराना रूप से बहादुर’’ व्यक्ति बताया। बहरहाल, जोंग ने कहा कि उत्तर कोरिया बाइडन के बयान को ‘‘किसी व्यक्ति द्वारा सनक में की गई बेतुकी टिप्पणी’’ कहकर खारिज नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान में इलाही के घर छापा, देर रात गिरफ्तार करने पहुंचे अधिकारी