Khatima News: बिल्हैरी के ग्रामीणों ने की रास्ता दिलाने की मांग, तहसील पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खटीमा, अमृत विचार। चकरपुर के बिल्हैरी रेलवे लाइन के समीप के कई ग्रामीणों ने एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर रास्ता दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के चलते उनका रास्ता बंद हो गया है।
शुक्रवार को तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि चकरपुर में निर्माणाधीन मिनी-स्टेडियम के पीछे रहने वाले परिवारों के पास आने-जाने के लिए, खेतीबाड़ी के लिए व ट्रैक्टर इत्यादि के लिए कोई भी मार्ग नहीं रह गया है। पूर्व में इसी मैदान को रास्ते के रूप में इस्तेमाल किया करते थे।
पिछले डेढ़ साल से रास्ता देने का आश्वासन दिया जा रहा है। जल्द ही मिनी-स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है जिसके बाद हमारे पास कहीं से भी कोई भी मार्ग नहीं रह जाएगा। बरसात में रास्ता चारों तरफ से बंद हो जाएगा। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई।
ज्ञापन देने वालों में राजकुमार गंगोला, कौशल गंगोला, कमल चन्द्र जोशी, दीवान भण्डारी, विनोद भण्डारी, रीतु शर्मा, आशा देवी, गणेश जोशी, लक्ष्मण सिंह, महेश चन्द्र, सपना देवी, किशन सिंह खोलिया, अनिल कुमार, हरीश, जीवन, मनोहर, संजीत आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Khatima News: कमेटी को भंग करने की उठी मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन