Khatima News: कमेटी को भंग करने की उठी मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खटीमा, अमृत विचार। संयुक्त सनातन गो रक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री सैय्यद दानिश जान तिरमजी के नेतृत्व में अनेक लोगों ने एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर जामा मस्जिद कमेटी पर आरोप लगाते हुए भंग करने की मांग की। इस बीच नारेबाजी व प्रदर्शन कर कानूनी कार्रवाई की भी मांग उठाई।
शुक्रवार को वाहिनी के अनेक लोग प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में महामंत्री तिरमजी ने कहा कि वह समाज के लोगों को गोरक्षा से जोड़ने व राष्ट्रवादी विचार धारा से जोड़ने का कार्य करते हैं।
आरोप लगाया कि कट्टरपंथी उनके खिलाफ हैं। गौरक्षा व राष्ट्रवादियों को परेशान किया जा रहा है। सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग का भी आरोप लगाते हुए जांच की मांग उठाई।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मदन चौहान, जिला महामंत्री इमरान सकलैनी, नगर अध्यक्ष साजिद अंसारी, नगर महामंत्री जमाल कसगर, नगर उपाध्यक्ष तौकीर अहमद, जफर अली, हरीश भटट, जावेद, जरीफ, मो. जुबैर आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Almora News: एक मई से खाद्यान्न का वितरण नहीं करेंगे गल्ला विक्रेता, जिला पूर्ति निरीक्षक को भेजा ज्ञापन