China: चीन में विदेशी कंपनियों पर बढ़ रहा दबाव, जानिए वजह

China: चीन में विदेशी कंपनियों पर बढ़ रहा दबाव, जानिए वजह

बीजिंग। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी जहां निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है वहीं राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार कंपनियों पर नियंत्रण और सख्त कर रही है। भ्रष्टाचार-रोधी अन्वेषण, सुरक्षा और अन्य जांच के चलते चीन में विदेशी कंपनियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस सप्ताह, कंपनी ‘बैन एंड कंपनी’ ने कहा कि पुलिस ने उसके शंघाई कार्यालय में कर्मचारियों से पूछताछ की है। 

पिछले महीने, एक अन्य कंपनी मिंट्ज समूह ने कहा था कि पुलिस ने उसके बीजिंग स्थित कार्यालय पर छापे मारे और उसके पांच कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। पिछले ही महीने, जापान की दवा बनाने वाली कंपनी के एक कर्मचारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सरकार ने मेमोरी चिप की विनिर्माता माइक्रॉन इंक की सुरक्षा समीक्षा करवाने की भी घोषणा की है। 

अर्थव्यवस्था पर राजनीतिक नियंत्रण बढ़ने के बीच सत्तारूढ़ पार्टी चीन में निवेशकों की दिलचस्पी फिर से जगाने की भी कोशिश कर रही है। कारोबारी समूहों का कहना है कि वैश्विक कंपनियां अपनी निवेश योजनाएं दक्षिणपूर्व एशिया, भारत और अन्य अर्थव्यवस्थाओं में ले जा रही हैं।

 चीन में यूरोपीयन यूनियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे समय जब चीन विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए कंपनियों का भरोसा बहाल करने का प्रयास कर रहा है तब ऐसी कार्रवाई से मिलेजुले संकेत जाते हैं।’’ बैन एंड कंपनी ने एक लिखित बयान में कहा, ‘‘हम यह पुष्टि करते हैं कि चीन के अधिकारियों ने हमारे शंघाई कार्यालय में कर्मचारियों से पूछताछ की है। हम चीन के अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें:- BBC प्रमुख ने दिया इस्तीफा, पूर्व PM Boris Johnson के लिये कर्ज की व्यवस्था करने में हुआ था विवाद