बरेली: सम-विषम का विरोध, भीड़ वाले बाजार में ही लागू हो रोस्टर

बरेली: सम-विषम का विरोध, भीड़ वाले बाजार में ही लागू हो रोस्टर

बरेली, अमृत विचार। हाईकोर्ट के आदेश पर कोविड नियंत्रण करने के लिए बाजार से भीड़ कम कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बाजार में रोस्टर व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। बाजार में सम-विषम या फिर पूर्ववत रोस्टर को पुन: लागू किया जाए। इस पर व्यापारियों के सुझाव जानने के लिए शनिवार …

बरेली, अमृत विचार। हाईकोर्ट के आदेश पर कोविड नियंत्रण करने के लिए बाजार से भीड़ कम कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बाजार में रोस्टर व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। बाजार में सम-विषम या फिर पूर्ववत रोस्टर को पुन: लागू किया जाए। इस पर व्यापारियों के सुझाव जानने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जूम एप के जरिए बैठक की।

बैठक में व्यापारियों ने सम-विषम फार्मूले पर बाजार खोलने का पुरजोर विरोध किया है। अधिकांश व्यापारियों ने भीड़ वाले बाजार में ही रोस्टर व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई। व्यापारी एक दिन दायीं साइड तो दूसरे दिन बायीं साइड की दुकानें खोलने के पक्ष में दिखे। इस दौरान कुतबुखाना को मुख्य सेंटर बनाते हुए इस चौराहे से लिंक होने वाली सड़कों के बाजार में ही रोस्टर व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपने कैंप ऑफिस से जूम एप के जरिए व्यापारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बाजार से भीड़ कम कराने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगें। इस दौरान व्यापारियों ने दिशाओं के आधार पर बाजार खोलने की बात कही। इस दौरान कुछ व्यापारी पूरे शहर में रोस्टर व्यवस्था लागू करने के खुलकर विरोध में दिखे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने सुझाव दिया कि हाईकोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का अनुपालन करते हुए बाजार रोस्टर के हिसाब से खुलवाएं। इसमें कुतुबखाना को सेंटर बनाकर कुतुबखाना से किला चौकी की तरफ, कोहाड़ापीर चौकी, मठ चौकी, कोतवाली, शहामतगंज चौराहे और बिहारीपुर चौकी तक जो भीड़भाड़ वाले इलाके हैं। उन्हीं में रोस्टर लागू किया जाए। यह भी सुझाव दिया कि पूरब और दक्षिण दिशा की दुकानें सोम, बुध और शुक्रवार में खोली जाएं। इसके साथ पश्चिम और उत्तर दिशा का बाजार मंगल, गुरुवार और शुक्रवार को खोलने की बात की।

विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि बाजार की स्थिति ठीक नहीं है। भीड़ वाले बाजार में रोस्टर लागू किया जाए। एक तरफ की दुकानें खुलें तो दूसरी तरफ की बंद रखी जाएं। आदेश प्रताप सिंह ने लाकडाउन में भी सड़कों पर भीड़ का दबाव होने की बात कही। रामनाथ शुक्ला ने कहा कि बाजार में भीड़ विकास कार्यों के चलने की वजह से होती है। मुख्य सड़कें प्रभावित होने की वजह से बाजार क्षेत्र से ही लोग जाते हैं।

राजेश जसौरिया ने भी यही कहा कि बाजार में खरीदारों से इतनी भीड़ नहीं है। जहां-तहां सड़कें खोदी पड़ी होने से लोग बाजार क्षेत्रों की सड़कों से ही गुजर रहे हैं। बैठक में व्यापारी नेता पवन अरोड़ा, शोभित सक्सेना आदि ने व्यापारियों के हित का ध्यान रखते हुए सिर्फ भीड़ वाले बाजार में रोस्टर लागू करने की बात कही। दरअसल, हाईकोर्ट की सख्ती के चलते प्रशासन सोमवार से रोस्टर लागू करने की तैयारी में है।

किला और कोहाड़ापीर मार्ग से शहर में आते हैं चौपहिया वाहन
कई व्यापारियों ने डीएम के समझा मामला उठाया कि किला और कोहाड़ापीर क्षेत्र से चौपहिया वाहन बाजार में आते हैं तो हालात बिगड़ जाते हैं। चौपहिया वाहनों के नियंत्रण पर जोर दिया। ठेलों और ई-रिक्शा के ज्यादा होने का मामला भी उठाया।

वॉलंटियर बनाकर दिखवाएं कहां लग रही ज्यादा भीड़
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बैठक के दौरान व्यापारियों के सुझाव जानने के बाद कहा कि व्यापारी नेता बाजार को व्यवस्थित रखने के लिए वॉलंटियर बनाएं। उन्हीं वॉलंटियर से यह दिखवाएं कि किस बाजार में भीड़ ज्यादा लग रही है। उनकी जानकारी में है कि 12 बाजार क्षेत्रों में भीड़ जुटती है। डीएम ने वॉलंटियर से परीक्षण कराकर अवगत कराने को कहा है।

ताजा समाचार

हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 6 की मौत...कई लोग घायल
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ निगला, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Kasganj News : 11 ग्राम प्रधान को रजत 48 प्रधान कांस्य गांधी की प्रतिमा से सम्मानित
गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित