बरेली: बच्चों के विवाद में दो गुटों में चलीं गोलियां, बाप-बेटी घायल

बरेली: बच्चों के विवाद में दो गुटों में चलीं गोलियां, बाप-बेटी घायल

बरेली/फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। रामगंगा की कटरी शनिवार को तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। दरअसल, बच्चों के विवाद में पंखिया समुदाय के दोनों गुटों के लोग भिड़ गए। पहले एक गुट ने हवाई फायरिंग शुरू की तो दूसरे गुट ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग की सूचना थाने पहुंची तो पुलिस …

बरेली/फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। रामगंगा की कटरी शनिवार को तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। दरअसल, बच्चों के विवाद में पंखिया समुदाय के दोनों गुटों के लोग भिड़ गए। पहले एक गुट ने हवाई फायरिंग शुरू की तो दूसरे गुट ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

फायरिंग की सूचना थाने पहुंची तो पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार्यवाहक थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गांव में असलहों की तलाशी को अभियान चलाया। हमले में एक गुट के दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव नगरिया कला में हुई फायरिंग में एक पक्ष के बारे हसन और उसकी पुत्री अरबीना गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा है, जबकि दूसरे पक्ष के असरूद्दीन, निसार, हिसार समेत तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने व फायरिंग करके दहशत फैलाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि असरूद्दीन की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पता चला है कि असदुद्दीन वांछित अपराधी है। कुछ दिनों पहले ही वह लॉकडाउन के चलते जेल से बाहर आया है। जेल से छूटते ही उसने गांव में इतनी गोलियां चलाईं कि एक मकान की दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है।