CharDham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज, ऊखीमठ पहुंचे रावल भीमाशंकर लिंग, 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

CharDham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज, ऊखीमठ पहुंचे रावल भीमाशंकर लिंग, 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसके लिए धाम के रावल भीमाशंकर लिंग पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गए। रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इससे पूर्व रावल 20 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। 

लिंग को धाम की छह माह की पूजा का संकल्प कराएंगे मुख्य पुजारी

इसके बाद केदारनाथ धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी बागेश लिंग को धाम की छह माह की पूजा का संकल्प कराएंगे और पगड़ी व अचकन पहनाएंगे। रावल भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को स्वर्ण मुकुट पहनाएंगे। वे देवदर्शनी तक डोली को धाम के लिए विदा करेंगे। इसके बाद, रावल 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेंगे।

वेदपाठियों ने किया जोरदार स्वागत

सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे रावल भीमाशंकर लिंग अपने शिष्य के साथ ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचकर उन्होंने पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग और टी गंगाधर लिंग के साथ ही मंदिर के वेदपाठियों ने जोरदार स्वागत किया। 21 अप्रैल को रावल भीमाशंकर लिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कराएंगे।

ताजा समाचार

Kanpur Dehat: एंटी करप्शन टीम ने 10000 की रिश्वत लेते दरोगा को दबोचा, इस वजह से मांगे थे रुपये...पुलिस कर्मियों में हड़कंप
पीलीभीत : इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण में हजम कर गए लाखों की रकम, प्रधान और सचिव से हुई रिकवरी
पीलीभीत:  पुलिस की रात्रि चेकिंग में धरे गए दो ऑटो लिफ्टर, चोरी की पांच बाइक बरामद
लखीमपुर खीरी : कांग्रेसियां ने श्रद्धांजलि देकर पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित किया नववर्ष
Kanpur में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन: प्रोन्नत पुलिस अधिकारियों को मिलीं नई जिम्मेदारियां, पुलिस कमिश्नर ने सभी को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
लखनऊ: नए साल के जश्न ने 448 को पहुंचाया अस्पताल, जानें पूरा मामला