CharDham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज, ऊखीमठ पहुंचे रावल भीमाशंकर लिंग, 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

CharDham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज, ऊखीमठ पहुंचे रावल भीमाशंकर लिंग, 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसके लिए धाम के रावल भीमाशंकर लिंग पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गए। रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इससे पूर्व रावल 20 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। 

लिंग को धाम की छह माह की पूजा का संकल्प कराएंगे मुख्य पुजारी

इसके बाद केदारनाथ धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी बागेश लिंग को धाम की छह माह की पूजा का संकल्प कराएंगे और पगड़ी व अचकन पहनाएंगे। रावल भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को स्वर्ण मुकुट पहनाएंगे। वे देवदर्शनी तक डोली को धाम के लिए विदा करेंगे। इसके बाद, रावल 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेंगे।

वेदपाठियों ने किया जोरदार स्वागत

सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे रावल भीमाशंकर लिंग अपने शिष्य के साथ ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचकर उन्होंने पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग और टी गंगाधर लिंग के साथ ही मंदिर के वेदपाठियों ने जोरदार स्वागत किया। 21 अप्रैल को रावल भीमाशंकर लिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कराएंगे।

ताजा समाचार

‘गुड फ्राइडे’ देता है हमें दया और करुणा दिखाने की प्ररेणा: प्रधानमंत्री मोदी 
बरेली जिला अस्पताल में बेड की मारामारी, हर वार्ड फुल, गर्मी बढ़ते ही हालात हो सकते हैं और खराब
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी
प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार
45 हजार राजमिस्त्रियों के साथ 7017 रानी मिस्त्री भी तैयार, ''रूरल मेसन ट्रेनिंग'' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाएं भी बन रहीं दक्ष