TMC नेता मुकुल रॉय ‘लापता’, बेटे ने कहा- नहीं हो पा रहा संपर्क
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय सोमवार शाम से ‘‘लापता’’ हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है। पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु ने बताया कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से ‘‘अता-पता नहीं’’ है और वह ‘‘लापता’’ हैं।
टीएमसी नेता सुभ्राग्शु ने कहा, ‘‘अभी तक मेरा अपने पिता से संपर्क नहीं हो पाया है। उनका कुछ पता नहीं चला है।’’ रॉय के करीबी सहयोगियों ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होना था। उनके एक करीबी सहयोगी ने कहा, ‘‘अभी तक हमें यह पता है कि उन्हें रात करीब नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है।’’
पहले टीएमसी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले रॉय पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वह नतीजों की घोषणा के बाद टीएमसी में लौट आए थे।
ये भी पढ़ें- कमजोरों को नहीं दे सकते उनका हक, तो कुर्सी छोड़ें PM मोदी : राहुल गांधी