रुद्रपुर: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद निगरानी बढ़ी

रुद्रपुर, अमृत विचार। शनिवार की रात को पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद खान की गोली मारकर हत्या होने के बाद ऊधमसिंह नगर में अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी के सीमावर्ती इलाकों में थाना-चौकियों को निगरानी रखने का आदेश दिया है। साथ ही असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर भी निगरानी के आदेश दिए हैं।
बताते चलें कि उमेश पाल की हत्या में फंसे प्रयागराज के माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल परीक्षण के लिए प्रयागराज लाया गया था, जहां मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान मीडिया कर्मी बनकर आए तीन युवकों ने पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
रात को हुए सनसनीखेज वारदात के बाद जैसे ही हत्या की खबर फैली वैसे ही उत्तर प्रदेश के अलावा ऊधमसिंह नगर में भी अलर्ट जारी हो गया। जिसको लेकर एसएसपी के आदेश पर जिले की सीमावर्ती यूपी के गांवों में निगरानी बढ़ाने और हर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का आदेश जारी कर दिये गये।
पुलिस की सोशल मीडिया टीम को भी अतीक और अशरफ प्रकरण पर सोशल मीडिया में चल रही खबरों और अफवाहों पर भी ध्यान देने को कहा है। वहीं यदि कोई सीमावर्ती गांवों व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता पाया जाए तो ऐसे शख्स को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने पुलभट्टा थाने में सीमावर्ती विशेष समुदाय बाहुल्य लोगों को बुलाकर बैठक की और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।
अतीक एवं अशरफ हत्याकांड को लेकर जिले में आंशिक अलर्ट जारी किया है। यूपी के सीमावर्ती विशेष समुदाय बाहुल्य इलाकों में बैठक कर कानून व्यवस्था को कायम रखने का आह्वान किया है। वहीं जिले के थाना, चौकी एवं कोतवाली पुलिस को आदेशित किया है कि अपने-अपने इलाकों में निगरानी बढ़ाई जाए और शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।
-मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी