देहरादून: बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिलेगा 7 लाख का मुआवजा
On

देहरादून, अमृत विचार। रोडवेज बस दुर्घटना से मृत्यु होने वाले यात्रियों के परिजनों को अब दो लाख नहीं बल्कि 7 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री चंदन रामदास का कहना है कि रोडवेज बस का जब टिकट कटता है तो उसमें यात्रियों के लिए 5 लाख बीमा का प्रावधान भी है। अधिकारी इस प्रावधान को अनदेखा कर रहे थे। उन्होंने इससे संबंधित सभी शासनादेश निकलवाए। तब पता चला कि हर यात्री का पांच लाख रुपये का बीमा है।
मसूरी बस दुर्घटना में जितने भी यात्रियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को तुरंत मुआवजा का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में कोई ऐसी दुर्घटना होती है तो परिवहन विभाग से दो लाख और परिवहन निगम से 5 लाख रुपये तुरंत प्रदान किया जाएगा।