खटीमा: जमीन अपने नाम करने व धमकाने का आरोप

खटीमा: जमीन अपने नाम करने व धमकाने का आरोप

खटीमा, अमृत विचार। एक महिला ने छह बीघा भूमि के बजाय धोखा देकर उसके हिस्से की 30 बीघा भूमि की रजिस्ट्री का बैनामा अपने नाम व अपने भतीजे के नाम कराने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने एक नामजद आरोपी व 4-5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व जानमाल की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यूपी के जिला बदांयू के ग्राम नगला सरफी निवासी देवकी देवी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसके नाम से ग्राम मझोला में उसका नाम सह खातेदारी में दर्ज है। डिग्री कॉलेज रोड निवासी आरोपी कुलवंत सिंह ने उसको विश्वास में लेकर 6 बीघा के बजाय उसके हिस्से की समस्त जमीन करीब तीस बीघा भूमि का रजिस्ट्री का बैनामा 28 जून 2022 को अपने नाम तथा अपने भतीजे के करा दी।

बताया कि वह वृद्ध व अनपढ़ होने से सिर्फ अंगूठा लगाना जानती है। 29 जून 2022 के बैनामे के दाखिल खारिज की जानकारी होने पर वह 6 अप्रैल 2023 को दाखिल खारिज की पत्रावली में अपनी आपत्ति प्रस्तुत करने तहसीलदार के न्यायालय में गई तो बाहर कुलवंत सिंह व उसके साथ 4-5 अन्य व्यक्ति उसको गालियां दी और आपत्ति वापस नहीं लेने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी कुलवंत सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।