अयोध्या में फिर फूटा कोरोना बम: एक साथ मिले छह कोरोना पॉजिटिव, 15 हुए एक्टिव केस

अयोध्या, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों और नियंत्रण की कार्रवाई के बीच जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं है। गुरुवार को एक साथ छह कोरोना पाजटिव पाए जाने से विभाग में हडकंप की स्थिति है। बुधवार को चार मरीज पाए गए थे। जिले में कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 15 हो गई है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 13 अप्रैल को कोरोना के छह केस सामने आए हैं। जिनमें एक मसौधा, तीन पूराबाजार और एक - एक मरीज शहरी व सोहावल तहसील क्षेत्र से पाया गया है। बुलेटिन के अनुसार अब तक चार मरीज ठीक हुए हैं जबकि वर्तमान में एक्टिव केस 15 हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को लेकर एलर्ट का दावा जरूर किया गया है लेकिन रोकथाम के उपाय या गाईड लाईन अनुपात की जिसमे कहीं नहीं दिखाई जा रही है। जनपद में कुल निगरानी समितियों की संख्या 904 बताई जा रही है लेकिन सक्रियता शून्य दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक इधर पाए जा रहे सभी कोरोना पाजटिव होम आईसोलेशन में हैं।
कहीं नहीं हो रहा है कोविड गाइडलाइन का पालन
शासन की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का पालन कहीं नहीं हो रहा है। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मुख्य बाजारों से लेकर हर जगह इसका माखौल उड़ रहा है। शहर में जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे कोविड गाइडलाइन बेमानी साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: तेजाब से जलाने के दोषी दंपति को 10 साल की जेल, 70 हजार रुपए का लगा जुर्माना