बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे का बड़ा खुलासा, आदित्य ने कहा - मातोश्री आकर रोए थे एकनाथ शिंदे

ठाकरे गुट लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि ईडी-सीबीआई के डर और 50 करोड़ के लालच को लेकर एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में फूट डाली थी। और अब इसी मामले में आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बडी बात कही है।

बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे का बड़ा खुलासा, आदित्य ने कहा - मातोश्री आकर रोए थे एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र। शिवसेना में फूट और एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा खुलासा किया है, आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे मातोश्री आए थे और आकर रोए थे. आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि शिंदे ने कहा था कि अगर बीजेपी के साथ नहीं जाता तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता। यह पहली बार है जब आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया है, हैदराबाद के अपने एक दिवसीय दौरे में गीतम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना में फूट होने से पहले एकनाथ शिंदे मातोश्री आए थे।

मातोश्री यानी मेरे घर आकर रोए थे एकनाथ शिंदे
ठाकरे ने आगे कहा कि शिंदे वहां आकर खूब रोए और उनके चेहरे पर बीजेपी को लेकर दहशत थी। आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘ये 40 लोग अपनी सीट के लिए, पैसों के लिए गए। वर्तमान मुख्यमंत्री तब मेरे घर आकर रोए थे. इसकी वजह यह थी कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर था, उनका कहना था कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसियां अरेस्ट करने वाली थीं।

ताजा समाचार

कानपुर में बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत: फुटपाथ पर सो रही महिला को वाहन ने कुचला  
बदायूं: टूटी हाईटेंशन लाइन ने ली किसान की जान, मक्का की रखवाली कर लौट रहा था घर
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हुआ बॉलीवुड, हमले के आरोपियों को मुहतोड़ जवाब देने की बात 
शाहजहांपुर: इमरजेंसी खिड़की खुलने से हुआ हादसा, सड़क पर गिरकर बस के नीचे आई बच्ची
परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी ने गर्मजोशी से किया स्वागत
पीलीभीत: 13 माह की शानदार पारी के बाद लखनऊ SSF भेजे गए IPS अविनाश पांडेय, अब अभिषेक यादव नए SP