संभल: खेत में पानी जाने को लेकर आपस में भिड़े दो सगे भाई, जमकर हुई मारपीट, पांच घायल
जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए आए घायल पिता-पुत्र।
संभल, अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव चपतियों की मढ़ैया निवासी अखलाक, जुल्फेकार और पप्पू सगे भाई हैं। मंगलवार को अखलाक मक्का की फसल की सिंचाई कर रहा था। तभी पप्पू के खाली खेत में पानी चला गया। अखलाक ने आरोप लगाया कि जुल्फेकार ने पप्पू के खेत में पानी का कटान किया है।
इसी को लेकर अखलाक और जुल्फेकार के बीच विवाद हो गया। अन्य लोग भी लाठी-डंडे लेकर मैदान में आ गए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से जुल्फेकार, उसके बेटे अब्दुल खालिद, फैसल, मोहम्मद निजाम और दूसरे पक्ष से अखलाक घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें:- संभल: रसूलपुर धतरा के ग्राम प्रधान की ब्रेन हेमरेज से मौत
