बरेली: सांड के झुंड ने किया ग्रामीण पर हमला, अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। बरेली में तमाम दावों के बीच अवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवारा छुट्टा पशु किसानों की फसल को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं। साथ ही आए दिन किसी न किसी पर हमला भी कर रहे हैं।
ऐसा ही ताजा मामला बरेली में भुता थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दवा लेने जा रहे ग्रामीण पर सांड के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी होने पर पहुंचे परिवार के लोगों घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, भुता थाना क्षेत्र के फैजनगर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय अमर सिंह अस्पताल से दवाई लेने के लिए जा रहे थे। तभी तभी घर से कुछ दूरी पर सांड का झुंड खड़ा था, जिसने अचानक अमर सिंह पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसकी जानकारी पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो अमर सिंह बेहोश की हालत में पड़े हुए थे। जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: किला में दो पक्ष भिड़े, देर रात जमकर किया पथराव, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा