बरेली: धूमधाम से निकाला बाल खालसा मार्च
On

बरेली, अमृत विचार : वैशाखी के उपलक्ष्य में कैंट क्षेत्र स्थित सदर गुरुद्वारा से रविवार को स्त्री सत्संग सभा की अगुवाई में बाल खालसा मार्च निकाला गया, जो गोल बाजार, मदारी की पुलिया, पोस्ट ऑफिस से होते हुए वापस गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ। विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर बाल खालसा मार्च का स्वागत किया गया। मार्च में शामिल बच्चे उत्साहित नजर आए।
गुरु अंश सिंह बेदी, जसकीरत सिंह, गुरु मेहर सिंह, प्रीत सिंह, गनीव सिंह, जसविंदर कौर, हरनूर कौर, मनजीत कौर, जैस्मीन कौर, कमेटी अध्यक्ष हरविंदर कौर, संदीप कौर बेदी, गुरशरण कौर, सतनाम कौर, इंद्रजीत कौर, सतवंत सिंह चड्डा, जगजीत सिंह नन्दा, सुखप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दसविन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।