जसपुरः कोर्ट के आदेश पर मृतक की पत्नी समेत पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
.jpg)
जसपुर, अमृत विचार। ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बुरी तरह से मारपीट करने पर गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मृतक की पत्नी समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
ग्राम आसपुर धर्मपुर निवासी यशपाल सिंह पुत्र शिब्बा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने पुत्र लवकुश की शादी ग्राम दुलीचंदपुर थाना अफजलगढ़ (बिजनौर) निवासी राधा देवी से करीब 8 वर्ष पूर्व की थी। उन्होंने कहा है कि 11 नवंबर 2022 को उनका पुत्र अपनी पत्नी को लेने के लिए अपनी ससुराल गया तो उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी को नहीं भेजा।
इससे पूर्व भी कई बार वह अपनी पुत्रवधू को लेने के लिए उसके मायके गए और पंचायतों के माध्यम से बुला कर लाए। लेकिन उसकी पुत्रवधू का रवैया नहीं बदला। आरोप लगाया कि 22 नवंबर 2022 शाम 4:30 बजे उसका पुत्र लवकुश अपनी पत्नी को लेने के ससुराल गया था। उसी दिन नादेही पुलिस चौकी से 7:30 फोन आया कि तुम्हारे पुत्र का एक्सीडेंट हो गया।
गंभीर हालत में उसके पुत्र को जसपुर एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसके पुत्र ने बताया कि वह अपने ससुराल गया था और उसकी पत्नी राधा देवी, महेश सिंह उर्फ पप्पू , रेखा देवी पत्नी महेश उसके पुत्र धर्मेंद्र निवासी दुलीचंदपुर थाना अफजलगढ़ बिजनौर व दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र लवकुश निवासी टांडा अफजल ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ने जान से मारने की नीयत से बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की।
कहा कि उनके पुत्र की हालत बिगड़ने पर यहां से उसको काशीपुर के लिए रेफर कर दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो काशीपुर से एम्स ऋषिकेश में ले जाकर भर्ती कराया गया। जिसकी 28 नवंबर 2022 को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- गदरपुरः लाइनमैन की मौत मामले में चालक पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज