नवजोत सिंह सिद्धू ने की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात, कहा- विश्वसनीयता का दूसरा नाम है मल्लिकार्जुन खरगे

नवजोत सिंह सिद्धू ने की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात, कहा- विश्वसनीयता का दूसरा नाम है मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और कहा कि विश्वसनीयता का दूसरा नाम खरगे है। खरगे से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनमें सकारात्मक ऊर्जा है और पार्टी के लिए मूल्यवान हैं।’’

ये भी पढ़ें - दिल्ली : DCW के निरीक्षण के दौरान दरियागंज के सार्वजनिक शौचालय से जब्त 50 लीटर तेजाब 

खरगे के साथ सिद्धू की मुलाकात के समय कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद थे। सिद्धू ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। उन्होंने बृहस्पतिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की थी। सिद्धू 1988 के एक ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की कैद की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आये थे।

ये भी पढ़ें - अपराधी या आतंकवादी नहीं हूं, अपने पासपोर्ट के लिए न कानूनी लड़ाई : इल्तिजा मुफ्ती

ताजा समाचार