बरेली : इंतजार खत्म, किला पुल पर सुगम सफर शुरू, जाम से मिलेगी मुक्ति
2.jpg)
बरेली, अमृत विचार। मरम्मत कार्य की वजह से लंबे समय से बंद किला पुल पर आज (शुक्रवार) से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर यातायात की शुरुआत की। गुरुवार देर शाम तक पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तैयारियां को अंतिम रूप में देने में लगे रहे।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 7, 2023
आज किला पुल का जीर्णोद्धार होने के बाद इसका उद्घाटन कर जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। अब दिल्ली मार्ग से आने वाले वाहनों को यहां से गुजरने में काफी सहूलियत मिलेगी। इस बारे में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि किला पुल का निर्माण बहुत ही जिम्मेदारी से कराया गया है। किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे, इसलिए कुछ विलंब जरूर हुआ है, लेकिन जनता को लंबे समय के लिए एक बड़ी राहत मिली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि इस पुल के फिर से चालू होने से जनता को बहुत ही सहूलियत व राहत मिली है।
अफसरों के मुताबिक, शहर के प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाला सबसे पुराना पुल है। झुमका तिराहे से यह पुलिस लाइन और शाहजहांपुर, लखनऊ रोड को जोड़ता है। सुबह से शाम तक करीब 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में पुल चालू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
तत्कालीन मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने 1 नवंबर को किला पुल का निरीक्षण कर हालत दयनीय मिलने पर वाहनों के आवागमन को बंद करा दिया था। उन्होंने शासन स्तर पर पैरवी कर मरम्मत के लिए 4.88 करोड़ रुपये जारी कराया। बजट जारी होते ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को 100 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत अभियंताओं ने 31 मार्च तक काम पूरा करने का दावा किया। बीच में एक-दो दिन मौसम बिगड़ने से काम प्रभावित हुआ।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 7, 2023
एक किमी की दूरी तय करने में लगता था 1 घंटा
ओवरब्रिज पर मरम्मत कार्य के चलते लगातार जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ी। किला क्रासिंग पर जाम की वजह से हालात ज्यादा बदतर रहते थे। जिसके चलते यातायात को आईवीआरआई और दूसरे रास्तों की तरफ डायवर्ट किया गया था। फिर भी जाम से निजात नहीं मिल रही थी। एक किमी की दूरी तय करने में लोगों को एक घंटे तक समय लगता था। जबकि दूसरे रास्तों से 8 किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी।
किला ओवरब्रिज के मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। कुछ जगह व्यू कटर का काम बाकी है तो तेजी से पूरा कराया जा रहा है। लोगों की परेशानी और जरूरत को देखते हुए शुक्रवार से ओवरब्रिज शुरू हो जाएगा। -अभिनेश कुमार, एसई, पीडब्ल्यूडी।
किला पुल पर एक नजर
दिल्ली हाईवे पर 1982 में बनाया गया था 581 मीटर लंबा ओवरब्रिज।
अभियंताओं की लापरवाही और देखरेख के अभाव में समय से पहले जर्जर हुआ ओवरब्रिज।
25 अगस्त 2020 को सेतु निगम की टीम ने पुल पर सफर को खतरनाक माना था।
पिछले साल नवंबर में गुजरात के मोरबी में हादसे के बाद कमिश्नर ने कराया था सर्वे।
तीन दिन पहले काम हो चुका था पूरा, 15 साल बढ़ गई ओवरब्रिज की लाइफ।
पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश अग्रवाल के नाम पर पड़ा किला पुल का नाम
आलमगिरीगंज के रहने वाले सत्यप्रकाश अग्रवाल जनता दल की सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे। इनके नाम पर किला में सत्यप्रकाश पार्क है। इन्होंने राज्यमंत्री बनने के बाद बरेली में कई विकास के कार्य कराए थे। इनका राजनीति में बहुत योगदान रहा था। इनकी याद में किला पुल के पास सत्यप्रकाश अग्रवाल के नाम से पार्क बनाया गया। जिसका उद्धघाटन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 1992 में किया था। अब किला पुल का नाम भी पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से रखा गया है।
ये भी पढ़ें : बरेली : शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया दुष्कर्म, SSP के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट