लखनऊ: LDA के बैंक खाते से निकाले 91 लाख, रेरा के बकाये पर सदर तहसील ने फ्रीज किया था Bank Account
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण के फ्रीज बैंक खाते से जिला प्रशासन ने रेरा के बकाये पर 91 लाख रुपये निकाल लिए हैं। बकाया जमा न करने पर पिछले महीने सदर तहसील ने एलडीए का बैंक खाता फ्रीज कर दिया था। इसके बाद आवास विकास के फ्रीज बैंक खाते से धनराशि निकाली जाएगी। एलडीए पर रेरा का 12.81 करोड़ और आवास विकास पर 2.81 करोड़ रुपये बाकी है। धनराशि की वसूली के लिए जिला प्रशासन ने आरसी जारी की थी।
जिलाधिकारी की सख्ती के बाद रेरा के बड़े बकायेदारों पर पिछले महीने सख्त कार्रवाई शुरू की गयी थी। जिसमें तहसीलों द्वारा नामी बिल्डरों के कार्यालय सील करने के साथ बैंक खाते फ्रीज कर धनराशि की वसूली की गयी थी। एलडीए और आवास विकास ने बकाया धनराशि जमा नहीं की थी। जिस पर सदर तहसील ने एलडीए और आवास विकास के बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे।
सदर तहसील के कर्मचारियों ने शुक्रवार को एलडीए के फ्रीज बैंक खाते से 91 लाख रुपये निकाल लिए। अब बकाया धनराशि की वसूली की कार्रवाई की तैयारी है। वहीं, आवास विकास के फ्रीज बैंक खाते से भी तहसील प्रशासन जल्द ही धनराशि की वसूली करेगा।
यह भी पढ़ें:-UP: 23.35 लाख छात्र-छात्राओं के मिली छात्रवृत्ति, कई वंचित