घोर लापरवाहीः हल्द्वानी के वार्ड 58 में तीन दिन से नहीं आ रहा पानी, प्यास बुझाने को मजबूर लोग

घोर लापरवाहीः हल्द्वानी के वार्ड 58 में तीन दिन से नहीं आ रहा पानी, प्यास बुझाने को मजबूर लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के वार्ड नं. 58 तल्ली हल्द्वानी-बरेली रोड में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने से परेशान लोग शनिवार को जल निगम के ऑफिस पहुंचे। पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि विश्व बैंक की यह परियोजना जल संस्थान के जिम्मे थी लेकिन कुछ समय पहले जल निगम को मिल चुकी है। 

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ओवरहेड टैंक का वाल्व खराब होने से पानी की सप्लाई बंद हो गई। जब स्थानीय लोगों ने जल निगम से इसे ठीक करने अथवा वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा तो जल निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने की बात कही। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी जल निगम ने कोई सुध नहीं ली और वाल्व नहीं बदला गया जिसके कारण लोगों को प्राइवेट टैंकों से पानी मंगाना पड़ रहा है जो कि अपर्याप्त और काफी महंगा है। 

पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि जल निगम के अधिकारियों ने शनिवार रात्रि तक वॉल्व बदलने और भविष्य में इस प्रकार की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त वॉल्व रखने और 24 घंटे में पानी की आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया।

पार्षद ने बताया कि वार्ड के कुछ कॉलोनियों में जल निगम डायरेक्ट ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति कर रहा है और वार्ड के डी क्लास मल्ला और तल्ला, केदारपुरम, इंद्रपुरी, नागेश्वर कालोनी और बिहारी कालोनी की लगभग दो हजार पांच सौ की आबादी इससे प्रभावित है। 

इस मौके पर शिवम बिष्ट, एसके जोशी, मनोज बचखेती, भव्य रावत, मुकुल जोशी, सुनील भाकुनी, मुकेश साहू, रवि, राहूल भट्ट, प्रियांशु आर्य, कार्तिक नेगी, मनोज बिष्ट, राहुल, विजय आदि मौजूद रहे। 

वहीं, जल निगम के अधिशासी अभियंता विजय पंत ने कहा कि लोगों की शिकायत पर जेई महेश सिंह को मौके पर भेजा गया है और जल्द ही वाल्व बदल दिया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही पानी की सप्लाई पूर्ण रुप से होने लगेगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: 27 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, बर्फबारी से चार धाम यात्रा की तैयारियां हो रहीं प्रभावित