राहुल गांधी ने शिवकुमार स्वामी को अर्पित की श्रद्धांजलि
बेंगलुरु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक में तुमकुरु के सिद्धगंगा मठ के डॉ. शिवकुमार स्वामीगलू की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री गांधी ने कहा कि श्री शिवकुमार स्वामी ने अपने पीछे मानवता की निःस्वार्थ सेवा की विरासत छोड़ी है और अपना जीवन मुख्य रूप से शिक्षा के माध्यम से गरीबों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया है।
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी कर्नाटक में नौ अप्रैल को सभा को करेंगे संबोधितः सिद्दारमैया
उन्होंने कहा,“परम पूज्य, कर्नाटक के तुमकुरु में सिद्धगंगा मठ के डॉ श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।” उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा,“चलते भगवान" के रूप में प्रतिष्ठित, स्वामीगलू ने मानवता के लिए निस्वार्थ सेवा की विरासत को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने अपना जीवन मुख्य रूप से शिक्षा के माध्यम से गरीबों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया।" उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए द्रष्टा की शिक्षाएँ एक मार्गदर्शक प्रकाश बनी रहेंगी।”
ये भी पढ़ें - अडानी मुद्दे पर JPC जांच की मांग जारी रखेगा विपक्ष : कांग्रेस