भीमताल: Whatsapp पर दूसरे की DP लगाकर चला था ठगी करने, पुलिस ने लगाई अक्ल ठिकाने
On

भीमताल, अमृत विचार। नगर में एक स्थानीय व्यक्ति की फोटो का प्रयोग कर व्हाट्सएप नंबर से लोगों से ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। संबंधित व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
लोगों के मोबाइल पर एक अनजान नम्बर से व्हाट्सएप पर मैसेज कर लोगों से पैसे मांगे जा रहे थे।
नंबर की प्रोफाइल में स्थानीय निवासी की फोटो लगी हुई थी। इस पर स्थानीय निवासी महिपाल सिंह द्वारा थाना भीमताल में शिकायत दर्ज की गई कि किसी अनजान नंबर में उनकी फोटो लगी हुई है और वह लोगों से पैसे की मांग कर रहा है।
उधर, थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने कहा कि ऐसे अनजान मैसेज से बचकर रहें और किसी की भी बातों में आकर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।