रुद्रपुर: ब्रांडेड कंपनी के रैपर लगी बोतल में नकली शराब, 60 पेटियों के साथ दो तस्कर दबोचे

रुद्रपुर, अमृत विचार। आबकारी विभाग की टीम ने काशीपुर-जसपुर हाईवे के समीप ओवरब्रिज से नकली शराब की 60 पेटियों सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब यूपी के सीमावर्ती इलाकों में बनाकर ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में भरी गई थी। इसे आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की योजना थी।
जनपदीय प्रवर्तन दल के आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल ने बताया कि 31 मार्च को सूचना मिली कि काशीपुर-जसपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट अलीगंज ओवरब्रिज के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई हैं। सूचना मिलते ही इलाका एक, इलाका तीन रुद्रपुर व काशीपुर की संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी गई।
ओवरब्रिज के नीचे 60 पेटी विदेशी शराब सहित ग्राम भतगवा मुरादाबाद निवासी खिलेंद्र सिंह और सलीम अहम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यूपी के सीमावर्ती दुर्गम इलाकों में नकली शराब बनाकर ब्रांडेड कंपनियों की खाली शराब की बोतलों में पैक की जाती है।
पड़ताल में पाया कि बोतलों के ऊपर लगे कागज का लेवल भी असली नहीं है। ऐसे में जब शराब के मानक की जांच की तो पाया कि पकड़ी गई शराब में 37 फीसदी अल्कोहल है, जबकि असली शराब में 42.8 फीसदी अल्कोहल होता है। पकड़ी गई शराब के सैंपल लैब भेजे गए। नकली शराब के सेवन से किडनी, लीवर सहित आंखों पर बुरा असर पड़ता है। इस संबंध में यूपी आबकारी टीम से संपर्क कर नकली शराब बनाने का भांडाफोड़ किया जाएगा।