रुद्रपुर: किसान गिना रहे थे समस्या और मंत्री जी भड़क उठे...

रुद्रपुर: किसान गिना रहे थे समस्या और मंत्री जी भड़क उठे...

रुद्रपुर, अमृत विचार। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा पर किसानों की समस्याएं बताने पर भड़कने का आरोप लगाया है। 

बुधवार को डॉ. उपाध्याय ने आरोप लगाया कि उन्होंने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा को किसानों की समस्याएं बताई तो मंत्री भड़क उठे और किसानों को भुगतान करने की बात कहने लगे। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीणों ने शांतिपुरी नंबर 4 से मजार तक की टूटी सड़क को पुनः बनाने की मांग रखी तो उन्होंने ओवरलोड पर खुद रोक लगाने की बात कही।

इससे ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आने वाले चुनावों में निरंकुश सरकार और उनके मंत्रियों को करारा सबक सिखाने की चेतावनी दी है।