UP Board Exam Result 2023: जानिए कब आयेंगे रिजल्ट, 98 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा

लखनऊ अमृत विचार: यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 98 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। लखनऊ सहित 258 केन्द्रों पर चल रही मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत अहम विषयों की कॉपियां भी चेक हो चुकी है। इस बार परीक्षकों पर सख्ती का असर ये रहा है कि मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री जैसे अहम विषयों की कॉपियां भी चेक हो गई। मूल्यांकन की रफ्तार को देखकर इस बार अधिकारियों ने भी चैन की सांस ली है।
अब परिणाम जारी करने की तैयारियां शुरू होंगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जिस तरह से रफ्तार के साथ मूल्यांकन कार्य हुआ है उससे ये कह सकते हैं कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह में परिणाम जारी हो सकता है। वहीं सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग जनपदों में 258 केन्द्रों पर मूल्यांकन चल रहा था। अभी तक जो रिपोर्ट आई है उसके आधार पर 98 प्रतिशत मूल्यांकन पूरा हो चुका है। शेष दो प्रतिशत मूल्यांकन संभवत: 29 या फिर 30 मार्च को पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 188 केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। अब तक 2,89, 97,623, जबकि कुल 3.19 करोड़ कॉपिया हैं।
मंगलवार को इन जनपदों में समाप्त हुआ मूल्यांकन
फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, हापुड़, मुजफफरनगर, शामली, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, सम्भल, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बलरामपुर, सन्तकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी एवं भदोही में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है।
15 दिनों का निर्धारित था लक्ष्य
मूल्यांकन के लिए इस बार 15 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन निर्धारित समय से 3 दिन पहले मूल्यांकन समाप्त होगा। ये एक बोर्ड के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। बता दें कि 18 मार्च से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी इसके लिए प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक दीपक कुमार ने भी मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी लाने और लापरवाह परीक्षकों पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए थे, जिसका ये नतीजा रहा है कि इस बार पारिश्रमिक को लेकर ज्यादा बवाल नहीं होने पाया और समय से मूल्यांकन होने के करीब है।
परिषद मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मूल्यांकन कार्य की प्रगति की नियमित सूचना प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षकों से गूगल मीट के माध्यम से मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की जा रही है। 98 प्रतिशत मूल्यांकन पूरा गया है। हम निर्धारित समय से पहले मूल्यांकन कराने में सफल हुए इसके लिए डीआईओएस और परीक्षक सभी बधाई के पात्र हैं।
दिब्यकांत शुक्ला सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद