अयोध्या: 100 से भी अधिक सीसी कैमरों से होगी जन्मभूमि परिसर की निगरानी
मन्दिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का समापन
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मंदिर निर्माण सहित राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा और सुविधाओं पर मंथन किया गया। सर्किट हाउस में देर शाम बैठक समाप्त होने के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राइट्स के इंजीनियर ने मंदिर के अंदर किस तरह से लोग जाएंगे और बाहर निकलेंगे। इसकी विस्तारित जानकारी ड्राइंग के माध्यम से समझाई। उन्होंने सूचित किया कि हम रामघाट हाल्ट, कटरा और अयोध्या में चार पांच स्थानों पर 2-2 कार्यकर्ता दो-तीन दिन रखेंगे ताकि किस दिशा से यात्री आ रहे हैं और वह क्या-क्या देखने की इच्छा रखते हैं। इसकी जानकारी जुटाई जा सके।
महाराष्ट्र से अयोध्या लाई जा रही सागौन की लकड़ी को लेकर चम्पत राय ने बताया कि संभवता महाराष्ट्र के बल्लारपुर में बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर ने बड़े कलाकारों और राजनेताओं को निमंत्रित किया है। ऐसा लगता है कि बड़ी संख्या में जनता भी अयोध्या आएगी। राम मंदिर और परिसर की सुरक्षा के लिए 100 से अधिक सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे कहां और कितनी संख्या में लगाए जाएंगे उस पर भी चर्चा हुई।
उड़ीसा के कारीगर बना रहे पीलरों की मूर्तियां
राम मंदिर के भूतल निर्माण में लगाये गए 166 पीलरों में मूर्तियों को बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन एजेंसियों को चयनित किया गया है। उड़ीसा के कारीगर मूर्ति बना रहे हैं। कितने दिन में एक मूर्ति बनती है। हालांकि मंदिर के खंभों में 12000 मूर्तियां बनेंगी। इसमें कितने समय लगेगा। इसका ट्रायल शुरू हो गया है। जटायु के मन्दिर पर भी चर्चा हुई है।मंदिर में ही राम के जीवन प्रसंगों पर मूर्तियों के पैनल लगेंगे। उसका भी प्रयोग करके देखा गया। भगवान श्री रामलला की मूर्ति बनाए जाने को लेकर भी मंथन जारी है। हो सकता है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में कुछ कार्य आगे बढ़ाते हुए मूर्ति निर्माण शुरू हो जाए।
जुलाई से शुरू हो सकती है विमान सेवा
चम्पत राय ने बताया कि पहले दिन की बैठक के उपरांत हम लोग निर्माणाधीन अयोध्या एयरपोर्ट के निरीक्षण को गए थे। आकलन किया गया कि क्या जुलाई माह से आवागमन शुरू हो सकता है। वहां निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर ने विश्वास दिलाया कि तब तक काम पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: साबरमती जेल के लिए कड़ी सुरक्षा में रवाना हुआ अतीक अहमद