बदायूं: कब्जा करके बोई फसल, लेखपाल ने 15 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
सहसवान क्षेत्र के गांव औरंगाबाद भूड़ में ग्राम समाज पर जमीन पर कब्जा करके बोई सरसों की फसल

बदायूं, अमृत विचार। कुछ लोगों ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके सरसों की फसल बोई। कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया। तहसील परिसर में फसल की नीलामी हुई। इसके बाद भी कब्जाधारी अवैध रूप से फसल काटने लगे। लेखपाल ने मना कि तो आरोपियों ने किसी और के फसल काटने पर हत्या होने की धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तहसील सहसवान क्षेत्र के गांव औरंगाबाद भूड़ क्षेत्र के हल्का लेखपाल मुकेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि गांव में कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिसमें सरसों की फसल उगाई थी। जमीन की नाप की गई थी। फसल कुर्क करके कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए गए थे। कि कब्जाधारी न तो फसल काटेंगे और न ही वह फसल काटेंगे।
फसल तैयार होने के बाद तहसील में फसल की नीलामी की जाएगी। फसल को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में किया गया। 14 फरवरी को तहसील प्रांगण में फसल की नीलामी कराई गई। गांव औरंगाबाद भूड़ निवासी बिजेंद्र सिंह पुत्र यादराम ने 41 हजार 500 रुपये फसल की सबसे ज्यादा बोली लगाई। प्रशासन ने उन्हें नीलामी क्रेता घोषित किया। लेखपाल को सूचना मिली कि जमीन के कब्जाधारी फसल काट रहे हैं।
हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे। जहां फसल की कटाई की जा रही थी। मना करने पर उन लोगों ने कहा कि फसल उन्होंने बोई है तो वही काटेंगे। भले ही फसल की नीलामी हो गई हो। किसी और के फसल काटने पर उसकी हत्या होने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली।
हल्का लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली सहसवान में गेंदनलाल, चंद्रपाल, चरन सिंह, सत्यपाल पुत्र खुन्नी, राकेश, नेत्रपाल, राजपाल, प्रेमपाल, रामवीर, प्रेम सिंह उर्फ गबड़ू, सोमवीर पुत्र महेंद्रपाल, अनेक सिंह उर्फ पप्पू, जयवीर, सोमवीर पुत्र पोती, सत्यपाल पुत्र भवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में नृत्य करती नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश