लखनऊ : वेतन में कटौती से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई के आश्वासन पर माने

लखनऊ : वेतन में कटौती से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई के आश्वासन पर माने

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में गुरुवार को आउटसोर्सिंग पर तैनात करीब 300 स्वास्थ्यकर्मियों ने काम बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्वास्थ्यकर्मी वेतन में कटौती से आक्रोशित थे। हालांकि संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ.आरके धीमन से बातचीत के बाद आक्रोशित कर्मचारी मान गये और काम पर लौट आये।

दरअसल, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में आउटसोर्सिंग पर तैनात नर्सिंग,पैरामेडिकल समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का महीने में मिलने वाले वेतन अब कटकर मिल रहा है। बताया जा रहा है कि हर महीने करीब तीन से पांच हजार रूपये की कटौती से स्वास्थ्यकर्मी के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इसके लिए स्वास्थ्यकमियों ने कई बार संस्थान प्रशासन को पत्र लिख कर समस्या का समाधान करने की मांग की,लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई न होने पर स्वास्थ्यकर्मियों के सब्र का बांध टूट गया। गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर करीब एक बजे तक चलता रहा।

बताया जा रहा है कि संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ.आरके धीमन ने आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मियों की मांग पर जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया है। जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदर्शन बंद कर काम पर लौटने का फैसला किया है। स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक कंपनी बदली और उनके वेतन में कटौती शुरू हो गई।  फरवरी 2023 से नई आउटसोर्सिंग कम्पनी सुर्दशन फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के अधीन स्वास्थ्यकर्मियों को काम करना पड़ रहा है। 

संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने कहा है कि आउटसोर्सिंग पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन कम करना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव पर भड़के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कहा- उनका बस चले तो मेरी हत्या करवा दें