बरेली में भी भूकंप से पंखा और चौखट हिली, अपार्टमेंट्स से नीचे भागे लोग

बरेली में भी भूकंप से पंखा और चौखट हिली, अपार्टमेंट्स से नीचे भागे लोग

बरेली, अमृत विचार : मंगलवार की देर रात भूकंप से शहर की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। लोग डर के चलते नीचे आ गए। छोटे-छोटे आवासों के भी पंखे हिले तो लोगों को भूकंप का पता चला। काफी देर तक लोगों में डर बना रहा।

ये भी पढ़ें - बरेली: शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील बातें, रिपोर्ट दर्ज

सिविल लाइंस में एड्रेसला, स्टेडियम रोड और इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के पास ट्यूलिप टावर, पीलीभीत रोड पर ट्यूलिप ग्रांड और कोहाड़ापीर रोड पर नंदी हाइट्स समेत शहर में कई ऊंची आवासीय इमारतें बनी हैं। मंगलवार की देर रात आए भूकंप में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग ही सबसे ज्यादा भयभीत हुए और अपार्टमेंट्स से निकलकर भूतल की ओर भागे।

स्टेडियम रोड पर अपार्टमेंट में रहने वाले भाजपा नेता गुलशन आनंद ने बताया कि वह 10वें तल पर स्थित अपने कमरे में थे, तभी पंखा हिला। उसी दौरान उनका बेटा सनी और बेटी कमरे में आई और दरवाजे की चौखट पकड़कर खड़ी हुई तो उसमें भी कंपन होने लगा। तभी सभी लोग तुरंत नीचे की ओर भागे। वहां पहले से ही कई परिवार नीचे खड़े हुए थे। वहां सभी ने एक दूसरे को भूकंप आने की दास्तां बताई।

डीडीपुरम में रेस्टोरेंट में खाना खा रहे अमन ने बताया कि भूकंप का झटका ज्यादा महसूस नहीं हुआ। स्टेडियम रोड अपार्टमेंट्स में भूकंप से बचाव करते हुए पारुष अग्रवाल, गौरव चौधरी, डाॅ. बृजेश यादव, नरेश पुरी आदि तमाम लोग परिवार सहित भूतल पर आ गये थे। बरेली में पहले 8 नवंबर 2022, 24 जनवरी 23 को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।

ये भी पढ़ें - सीडीओ को झांसा देने वाले फर्जी मीडियाकर्मी पर रिपोर्ट

ताजा समाचार