पीलीभीत: चंद दिनों में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया नाला, जेई बोले- शराब के नशे में मजदूरों ने कर दिया निर्माण

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। जिला पंचायत के द्वारा बनवाया गया नाला चंद दिनों में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जाहिर किया। वहीं इससे पहले भी नाला निर्माण को लेकर ग्रामीण हंगामा कर चुके हैं।
सिरसा सरदाह गांव में प्राथमिक विद्यालय के नजदीक जिला पंचायत से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण का कार्य शुरू होते ही मानक विहीन कार्य कराने पर ग्रामीण आरोप लगा चुके थे। जिसमें कम सरिया डालने की बात भी कही गई थी। ग्रामीणों के हंगामा के बाद सरिया को डाला गया। ग्रामीणों की सतर्कता के बाद भी विभाग की मिलीभगत के चलते बिना सीमेंट के ही नाला का निर्माण करा दिया गया। रेत और बजरी से बनी नाला की दीवारें अपने आप ही ढह गईं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग ने नाला बनाने का काम फिर से शुरू कर दिया। वहीं जिला पंचायत के जेई मुकेश निमरा ने बताया कि निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों ने शराब के नशे में बिना सीमेंट के नाला को बना डाला था। जानकारी मिलने पर दोबारा निर्माण कराया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: फिल्मी अंदाज में युवक ने असलहा से किए फायर, वीडियो वायरल