पीलीभीत: फिल्मी अंदाज में युवक ने असलहा से किए फायर, वीडियो वायरल
By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एक युवक असलहा से फिल्मी अंदाज में फायर करते हुए दिखाई दिया। वायरल वीडियो को एक कैप्शन भी दिया गया और वीडियो को एडिट कर गाने को भी लगाया गया है। मामला पीलीभीत के थाना बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव पिपरगहना का बताया गया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जांच में जुटी है।
पीलीभीत: फिल्मी अंदाज में युवक ने असलहा से किए फायर, वीडियो वायरल@pilibhitpolice pic.twitter.com/YGCZEf6gz9
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 15, 2023
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते अमरिया का लेखपाल गिरफ्तार, मचा हड़कंप