मुरादाबाद: कार्य बहिष्कार पर रहे बिजली कर्मचारी और अधिकारी, कल से करेंगे हड़ताल

मुख्य अभियंता विद्युत के दफ्तर के बाहर टेंट लगाकर बैठे, बुलंद की आवाज, पहले दिन एसडीओ, जेई ने ठप की दूरभाष सेवा, मोबाइल से निकाले सिम

मुरादाबाद: कार्य बहिष्कार पर रहे बिजली कर्मचारी और अधिकारी, कल से करेंगे हड़ताल

मुरादाबाद, अमृत विचार। लिखित समझौते के बाद भी मांग पूरी न होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी और अभियंताओं ने मोर्चा खोल दिया है। सरकार की वादाखिलाफी से नाराज कर्मचारी हड़ताल के क्रम में बुधवार को मझोला स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय पर जुटे और कार्य बहिष्कार के दौरान अपनी आवाज बुलंद की। कार्य बहिष्कार शाम पांच बजे तक चला। गुरुवार रात दस बजे से सभी कर्मचारी-अभियंता और अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

कार्य बहिष्कार करने वाले एसडीओ, जेई ने अपने-अपने सीयूजी नंबरों को न सिर्फ बंद किया, बल्कि मोबाइल से सिम निकालकर उन्हें एक जगह इकट्ठा कर लिया। जिससे एसडीओ, जेई से लोगों का संपर्क टूट गया। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के जिला संयोजक संयोजक संतोष त्रिपाठी, सह संयोजक हुकुम सिंह राणा, दिनेश कुमार, अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था। जिसमें पिछले साल तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अवनीश अवस्थी के साथ वार्ता में मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन, वादाखिलाफी के चलते हड़ताल का निर्णय लिया गया। गुरुवार रात 10 बजे के बाद 72 घंटे की हड़ताल रहेगी व सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य बहिष्कार रहेगा।

सभा में महेंद्र सिंह, एसडीओ सुशील कुमार, विक्रम सिंह, अजय कुमार यादव, पंकज सिंह, सतेन्द्र कुमार मौर्य, जेई संदीप यादव, राकेश कुमार, यश कुमार, प्रवीन कुमार, विकास राजपूत, संतोष कुमार, कौशर अली, सुशील कुमार, अरुण भट्ट, जितेन्द्र सिंह, शशिकांत, अमित कुमार, अनूप ठाकुर, आलोक कुमार, सदर कुमार, शिवओम शर्मा, उमेश कुमार, संजीव कुमार, मोहित पंत, मीनू, डॉ. रजनी त्यागी, कौशल्या आदि मौजूद रहीं।

डायरेक्टर कार्यालय से ली जाती रही अपडेट
बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार को लेकर सुबह से ही विभाग के अधिकारी चौकन्ना हो गए थे। कहीं कोई बिजली को लेकर समस्या न खड़ी हो जाए, इसको लेकर सभी की धड़कनें बढ़ी थीं। लेकिन शाम तक ऐसी समस्या न होने पर सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि, इसको लेकर डायरेक्टर कार्यालय भी अलर्ट रहा। पल-पल की अपडेट ली जाती रही।

मांगों के क्रम में कर्मचारी, अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार किया है। गुरुवार को भी कार्य बहिष्कार कर रात से हड़ताल पर जाएंगे, लेकिन बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू रखने के लिए विभाग की ओर से इंतजाम किए गए हैं। एनके मिश्र, मुख्य अभियंता विद्युत मंडल

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: यूपी कैडर के अधिकारियों को डीआईजी ने पढ़ाया पुलिसिंग का पाठ

ताजा समाचार

पीलीभीत: इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ाई चौकसी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें जुटी
सीपीएसई के आईपीओ निवेशकों को 8 साल में मिला बंपर रिटर्न, मझगांव डॉक सबसे ऊपर
मुंबई: ED दफ्तर की इमारत में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
कानपुर में युवती की शादी तुड़वाने को शोहदे ने भेजा मैसेज: परिजन बोले- पहले भी बेटी को करता था परेशान...
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 686.1 अरब डॉलर पर पहुंचा, पढ़ें रिजर्व बैंक की ये रिपोर्ट
कानपुर में सूदखोर से परेशान पत्थर ठेकेदार ने दी जान: दरवाजा तोड़कर निकाला शव, सुसाइड नोट बरामद