Covid और H3N2 Virus के बीच क्यों जरूरी है बार-बार हाथ धोना? अपनाएं बचाव के ये टिप्स

Covid और H3N2 Virus के बीच क्यों जरूरी है बार-बार हाथ धोना? अपनाएं बचाव के ये टिप्स

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिली है। स्थिति ऐसी है कि लगभग 3 महीने बाद 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, H3N2 Virus के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हर दिन इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बात फिर से हाथों की साफ-सफाई और हाइजीन पर आ गई है। जी हां ये हम नहीं बल्कि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स में भी बताया गया है। लेकिन, सवाल ये है कि इन वायरल बीमारियों में हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखना क्यों जरूरी हो गया है। जानते हैं।

हाथ धोना, संक्रामक बीमारियों से बचने का सबसे आसान तरीका हो सकता है। जी हां, आपको यह समझना होगा कि H3N2 Virus हो या फिर कोरोना वायरस हो, दोनों ही सांस से जुड़ी संक्रामक बीमारी है और इनका पहला सोर्स ऑफ इंफेक्शन आपका फेफड़ा ही होता है। ऐसे में जैसी ही आपको इंफेक्शन होता है, शरीर में खांसी, जुकाम और सांस लेने से जुड़ी दिक्कतें सामने आने लगती हैं। इस दौरान, सांस,  थूक और छींक के छींटे एयर ड्रॉपलेट में जाकर मिल जाते हैं, इससे इंफेक्शन बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसी स्थिति में बार-बार हाथ धोना, इंफेक्शन से बचाव और रोकथाम में मददगार हो सकता है।

कोरोना और H3N2 Virus से बचाव के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। साथ ही हर कुछ घंटों में हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।

Prevention Tips
-अपने चेहरे और नाक को छूने से बचें, ये इंफेक्शन फैला सकता है।
-भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें। 
-बीमार हैं तो घर में ही 7 दिन बिताएं जब तक कि इंफेक्शन कम न हो जाए।
-छींकते और खांसते समय अपना मुंह और नाक ढक लें या मास्क पहनें। 

इतना ही नहीं, हाथ मिलाने और गले मिलने जैसे निकट संपर्क से बचें जिससे कि आप उस व्यक्ति के एयर ड्रॉपलेट के संपर्क में न आएं। साथ ही सार्वजनिक रूप से न थूकें, खूब पानी पिएं और डॉक्टर से सही इलाज करवाएं।

ये भी पढ़ें : अडाणी मुद्दे पर ईडी कार्यालय तक मार्च निकालेंगे विपक्षी सांसद 

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा