सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 440 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त 

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 440 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त 

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 440 अंक चढ़ गया और निफ्टी ने बढ़त दर्ज की। जापान और हांगकांग समेत एशियाई बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे। अमेरिका और यूरोप के बाजार मंगलवार को लाभ में बंद हुए थे।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 440.04 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 58,340.23 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 109.60 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 17,152.90 अंक पर था। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 28 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जिनमें मारुति सुजुकी, टीसीएस और रिलायंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। निफ्टी के 45 शेयर लाभ में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर 57,900.19 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर 17,043.30 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 3,086.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 82.33 पर पहुंचा 

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 82.33 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.32 पर मजबूत खुला, फिर कुछ बढ़त के साथ 82.30 के स्तर पर आ गया।

कुछ देर बाद रुपया फिसलकर 82.33 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.37 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी गिरकर 103.49 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.21 प्रतिशत बढ़कर 78.39 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक मंगलवार को शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने इस दिन 3,086.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें : 10000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी Meta, 5000 रिक्त पदों पर भी लगाई रोक

ताजा समाचार

बरेली: गर्मी में बिजली व्यवस्था फेल, करोड़ों खर्च के बाद भी ट्रिपिंग और फाल्ट ने बढ़ाई मुसीबत
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई: नेपाल सीमा से सटे सैकड़ों अवैध निर्माण और मदरसों पर चला बुलडोजर, बहराइच में भी 89 कब्जे ध्वस्त
UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ की यूपी में हुई एंट्री, आंधी-बारिश के साथ वज्रपात मचाएगा तबाही, अलर्ट जारी
Israel Hamas War: गाजा में इजरायल का तांडव जारी! हवाई हमले में मारे गये 43 फिलिस्तीनी
JNUSU Election Results: जेएनयूएसयू में वामपंथियों का दबदबा बरकरार, ABVP ने संयुक्त सचिव पद जीता
पाकिस्तान ने पुंछ और कुपवाड़ा में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत की सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब