सोनभद्र में राजस्व निरीक्षक को Anti corruption टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सोनभद्र में राजस्व निरीक्षक को Anti corruption टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले की घोरावल तहसील में कार्यरत एक राजस्व निरीक्षक को जमीन की पैमाइश के एवज में पांच हजार रूपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया की मंगलवार दोपहर एंटी करप्शन की टीम ने घोरावल तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक गहरूलाल को जमीन की पैमाइश के नाम पर शिकायत कर्ता जितेंद्र से पांच हजार रूपये घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।

डोमखरी निवासी शिकायत कर्ता जितेंद्र प्रसाद ने जमीन पैमाइश के लिए आवेदन किया था। जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक गहरूलाल द्वारा पांच हजार रूपये की मांग की जा रही थी। शिकायत कर्ता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन की टीम को दिया था। एंटी करप्शन की मिर्जापुर व वाराणसी टीम ने घोरावल तहसील के आवासीय परिसर से राजस्व निरिक्षक गहरूलाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।

एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक को शाहगंज थाना पर ले गई है जहां पर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
एंटी करप्शन मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह के नेतृत्व में आयी पुलिस टीम ने राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:-संतकबीरनगर में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को किया गिरफ्तार