बहराइच: बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, लंबित समस्याओं को लेकर आंदोलित हैं कर्मचारी

बहराइच: बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, लंबित समस्याओं को लेकर आंदोलित हैं कर्मचारी

बहराइच, अमृत विचार। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार शाम को बिजली कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस अधीक्षण अभियंता कार्यालय से शुरू होकर अस्पताल चौराहा स्थित कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ। जिले के बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल है।

12

इसको देखते हुए मंगलवार शाम को बिजली कर्मियों ने विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सभी ने मशाल जुलूस निकाला। हाथ में मोमबत्ती लेकर बिजली कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के पश्चिमी द्वार से शहर होते हुए अस्पताल चौराहा स्थित कार्यालय पहुंचे। 

विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सचिव ने कहा कि सभी अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब आंदोलन ही एक मात्र सहारा है। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अनोखी शादी: बहराइच में कुआं और बगिया का हुआ विवाह, शामिल हुए एसडीएम और ब्लॉक प्रमुख, जानें वजह