हरिद्वार: आखिर क्यों बहन ने भाई को मौत के घाट उतारा?
भाई को था बहन के प्रेम-प्रसंग से आपत्ति

घरवालों को नींद की गोली खिला कर भाई का गला घोटा
हरिद्वार, अमृत विचार। लक्सर कोतवाली के ढाढेकी गावं से एक चौकाने वाला मामला सामने निकल कर आ रहा है। जहां एक बहन ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर अपने भाई का कत्ल कर दिया।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया की किशोर 6 फरवरी को लापता हो गया था। सुबह तक किशोर की कुछ खबर ना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले किशोरी ने घरवालों को नींद की गोली खिलाई थी। पुलिस द्वारा प्रेमी राहुल और उसके दोस्त कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है और किशोरी को जेल भेज दिया गया है।
इसके बाद पुलिस ने बीते रविवार को राहुल की निशानदेही पर उसके घर में कई फीट गहरे गड्ढे में दबाकर रखे गए किशोर के शव को बरामद कर लिया गया। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि मृतक किशोर की नाबालिग बहन के पड़ोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चला रहा था।
बताया जा रहा है कि किशोर, राहुल और अपनी बहन के प्रेम-प्रसंग के विरोध में था। यह बात उसकी बहन ने अपने प्रेमी राहुल को बताई और दोनों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसको मारने की योजना बनाई।
इसके बाद राहुल और उसका दोस्त कृष्णा वहां पहुंचे और 5-6 फरवरी की रात को किशोर का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। शव को उन्होंने पड़ोस में ही राहुल के घर के परिसर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इसके बाद किशोरी ने स्वयं भी नींद की गोली खा ली और सो गई।