केरल : नेताओं, कलाकारों ने भारत की फिल्मों को ऑस्कर मिलने की सराहना की 

केरल : नेताओं, कलाकारों ने भारत की फिल्मों को ऑस्कर मिलने की सराहना की 

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता वी डी सतीशन सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने सोमवार को नाटु नाटु गीत और तमिल वृत्तचित्र द एलिफेंट व्हिस्परर्स को ऑस्कर पुरस्कार मिलने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे मौजूद टीम ने भारतीय सिनेमा का अंतरराष्ट्रीय मंच पर कद ऊंचा किया है।

निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर के तेलुगु गीत नाटु नाटु ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है। वहीं तमिल भाषा के वृत्तचित्र द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया, भारतीय फिल्म निर्माताओं को ऑस्कर में महत्वपूर्ण पुरस्कार मिलना ऐतिहासिक क्षण! हमें एम एम कीरावानी और कार्तिकी गोंजाल्विस पर गर्व है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा का वैश्विक मंच पर नाम बुलंद किया। आप सीमाओं को तोड़ना जारी रखें और हम सभी को प्रेरित करते रहें।

सतीशन ने अपने ट्वीट में संगीतकार एम एम कीरावानी और गीतकार चंद्रबोस को ऑस्कर जीतने पर बधाई देते हुए कहा, उन्होंने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। केरल विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विधानमंडल ने उन प्रतिभाओं को बधाई दी है, जिन्होंने हमारे देश को पूरी दुनिया के सामने गौरवान्वित किया है। राज्य विधानसभा भी हर भारतीय की असाधारण उपलब्धि की खुशी में शामिल है। राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों के अलावा, मलयालम फिल्म कलाकारों और गायकों ने भी ऑस्कर विजेताओं को बधाई दी। 

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : ठाणे जिले की जेलों में 3,794 की क्षमता के मुकाबले 9,284 कैदी बंद 

ताजा समाचार

कानपुर में सोशल मीडिया से प्यार, परिजनाें की मौजूदगी में मंदिर में की शादी: पीड़िता बोली- ससुरालीजनों ने दहेज के लिए पीटकर घर से निकाला...
कानपुर में कार का शीशा तोड़ा...हंगामा, परेड इलाका बना छावनी; अतिसंवेदनशील इलाके में माहौल बिगड़ते बचा
अयोध्या: 18 वर्षीय युवक का कमरे में मिला शव, फर्श पर फैला था खून ही खून, हत्या की आशंका
कानपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना; युवक ने पशु के साथ की अश्लीलता, Video वायरल, पुलिस ने भेजा जेल
Bareilly: सरकारी भूमि पर कब्जेदारों ने जमाया डेरा, झोपड़ियां डालीं और अब कर रहे कारोबार
बरेली: नवरात्र में खुली रामायण वाटिका, जानिए यहां घूमने का सही समय