Oscar Awards 2023: सीएम योगी ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ फिल्म और ‘नाटु नाटु’ Song की जीत पर पूरी टीम को दी बधाई 

Oscar Awards 2023: सीएम योगी ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ फिल्म और ‘नाटु नाटु’ Song की जीत पर पूरी टीम को दी बधाई 

लखनऊ, अमृत विचार। प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड में भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीता है। तो वहीं ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर अपने नाम किया है। इस जीत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे जुड़ी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने अंग्रेजी में ट्वीट कर इस सफलता को अविश्वसनीय और अद्वितीय बताया है। उन्होंने लिखा कि भारतीय फिल्म उद्योग के लिए ये बेहद गौरव की बात है। सीएम ने कहा ये भारतीय कला परिदृश्य के लिए अमृत काल है।   


ये भी पढ़ें - Oscar Awards 2023: फिल्म RRR के सॉन्ग ‘नाटु नाटु’ ने ऑस्कर जीत रचा इतिहास

ताजा समाचार