रुद्रपुर: फड़ व्यापारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

रुद्रपुर: फड़ व्यापारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला प्रशासन पर बेवजह से जी-20 के नाम पर कारोबार चौपट करने का आरोप लगाते हुए फड़ व्यापारियों संगठन ने फल मार्केट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। आक्रोशित फड़ व्यापारियों ने कहा कि जब तक प्रशासन व्यापारियों को स्थाई जगह नहीं देगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

शनिवार को धरने के दौरान आक्रोशित फड़ व्यापारियों का आरोप था कि वे पिछले कई सालों से छोटा कारोबार कर अपनी आजीविका को चला रहे हैं। बावजूद प्रशासन उनका उत्पीड़न कर रहा है। उनका कहना है कि अक्सर जिला प्रशासन कभी अतिक्रमण के नाम पर तो कभी सम्मेलन के नाम पर छोटे कारोबारियों को परेशान कर रही है।

जबकि नैनीताल हाईवे किनारे छोटे कारोबारी पिछले 20 वर्षों से रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। यदि प्रशासन ने फड़ हटा दिया तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगेगा।
उन्होंने प्रशासन से रोजगार के लिए स्थाई जगह देने की मांग की।

साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जायज मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर हरी सिंह, विक्की गांधी, रोहित कुमार, मनमोहन सिंह, प्रेमपाल, सोनू प्रजापति, बाबू राम, लईक अहमद, हजारी प्रजापति, चंद्र बाबू, धर्मवीर सिंह, बंटी कुमार, शराफत अली आदि मौजूद रहे।