काशीपुर: युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट

काशीपुर, अमृत विचार। कुछ लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी ढेला बस्ती निवासी मोहम्मद सरताज ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 मार्च की रात करीब 11:30 बजे जब उसका भाई मोहम्मद इरशाद अपने घर पर बने ऑफिस में बैठकर काम कर रहा था।
इस दौरान मोहल्ले के ही पांच लोगों ने ऑफिस में तोड़फोड़ की और गाली-गलौच कर उसके भाई पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों के आने पर वह मौके से भाग गए। परिजनों ने घायल को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना उसी समय 112 पर पुलिस को देने पर 6 मार्च को फिर से घर में घुस कर उसकी मां व पत्नी को गालियां दीं और तहरीर वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतना की चेतावनी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी ढेला बस्ती निवासी यामीन, जफर, जहीन, लईक व शम्मी खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।