Jyotika Dilaik Wedding Photos : शादी के बंधन में बंधी ज्योतिका दिलैक, बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग लिए सात फेरे

शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं

Jyotika Dilaik Wedding Photos : शादी के बंधन में बंधी ज्योतिका दिलैक, बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग लिए सात फेरे

नई दिल्ली। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध गई हैं। ज्योतिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग सात फेरे लिए हैं। अब दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं। शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इन तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Jyotika Dilaik 5

वहीं रुबीना दिलैक ने अपनी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी से कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कर इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। रुबीना ने लिखा- 'और हमारी छोटी सी बच्ची अब शादी शुदा बन गई है, 'ज्योतिका दिलैक रोहिनी दिलैक'।

Jyotika Dilaik 1

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा संग की शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। शादी के बाद कपल के फोटोज सोशल मीडिया पर छा गए हैं। 

Jyotika Dilaik 2

साथ ही सभी न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में रजत अपनी दुल्हनिया में खोए दिख रहे हैं। ज्योतिका और रतज ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है। 

Jyotika Dilaik 4

ज्योतिका के लुक की बात करें तो उन्होंने शादी के लिए लाल लहंगा चुना। लाल और गोल्डन कलर के इस लहंगे में रुबीना की बहन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को हैवी मांग टीका, गोल्ड कुंदन हैवी नेकपीस और पहाड़ी नथ के साथ पूरा किया। 

Jyotika Dilaik 3

बता दें कि ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी हिमाचली रीति-रिवाजों से हुई। दोनों ने शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच फेरे लिए।

Jyotika Dilaik 78

ये भी पढ़ें :  Malaika Arora Photos : 49 की उम्र में भी कहर ढा रहीं मलाइका अरोड़ा, गॉर्जियस लुक देख फैंस कर रहे खूबसूरती की तारीफ 

 

ताजा समाचार

Kanpur Weather: दिन में शिमला-सी सर्दी, बारिश-ओले के आसार, मौसम विभाग ने कहा- 10 जनवरी से ऐसा हो सकता है तापमान
बुलंदशहर में छह शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गए 50 हजार रुपये और अवैध असलहा बरामद
मुरादाबाद: कुएं की खुदाई को पहुंची टीम, दोनों पक्ष मौजूद...खुदाई के दौरान दिखी लोगों में खुशी की लहर 
Kanpur: मुख्यमंत्री तक पहुंचा मंत्री के फोन न उठाने का मामला; BJP कार्यकर्ता की पिटाई की शिकायत के लिए राज्यमंत्री ने पुलिस को किए थे 6 फोन
भाजपा का कटाक्ष, मुख्यमंत्री आवास का दौरा भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए AAP का नाटक 
सीएम योगी बोले- आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती