शाहजहांपुर: मंदिर के सेवादार की संदिग्ध हालात में मौत, फांसी पर लटका मिला शव

शाहजहांपुर। खुदागंज क्षेत्र के गांव रामपुर नवदिया में राम जानकी मंदिर के सेवादार की गुरूवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव शुक्रवार सुबह मंदिर परिसर में बने कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को उतारा गया। पुलिस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही …
शाहजहांपुर। खुदागंज क्षेत्र के गांव रामपुर नवदिया में राम जानकी मंदिर के सेवादार की गुरूवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव शुक्रवार सुबह मंदिर परिसर में बने कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को उतारा गया। पुलिस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
गांव रामपुर नवदिया स्थित रामजानकी मंदिर में 65 वर्षीय रामगुनी पूजा-पाठ और मंदिर की देखभाल करते थे। वह यहां करीब 11 माह से रह रहे थे। मंदिर परिसर में ही बने कमरे में वह रहते थे। कभी-कभार वह खाना बना लेते थे, कभी-कभार प्रसाद से भी काम चल जाता था। रात भी वह खाना खाकर कमरे में सोए थे।
शुक्रवार सुबह करीब 5ः30 बजे गांव के कुछ लोग मंदिर पर पूजा-पाठ करने पहुंचे तो वहां साफ-सफाई न देख मंदिर के सेवादार रामगुनी के कमरे की ओर बढ़े, वहां देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सेवादार को कई आवाज लगाई गई लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद मामला संदिग्ध मान गांव के तमाम लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर थानाध्यक्ष वकार अहमद खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उनकी उपस्थिति में ग्रामीणों ने दरावाजा तोड़ा, फिर अंदर जाकर देखा तो रामगुनी का शव कुंडे पर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन उन्हें कोई आपत्तिनजक वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की भी जानकारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि रामगुनी बदायूं के थाना कछला के गांव नगरिया के रहने वाले थे। इससे पहले वह भुड़िया गांव में मंदिर में पूजा पाठ करते थे।
रामजानकी मंदिर में एक सेवादार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मामला आतमहत्या का लग रहा है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – अपर्णा गौतम, एएसपी ग्रामीण