हल्द्वानीः होली पर नैनीताल और रामनगर में दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

हल्द्वानी, अमृत विचार। होली को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने अहम फैसला लिया है, जिसके तहत नैनीताल शहर और रामनगर में होली के दिन बाहर से आने वाले दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। हालांकि, स्थानीय निवासियों पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी, लेकिन शहर में प्रवेश के लिए स्थानीय निवासियों को आईडी प्रूफ दिखाना होगा।
बता दें, कि त्योहार पर लोग मौज-मस्ती के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं। आमतौर पर लोग सड़क किनारे, जंगल में और नदी किनारे शराब के जाम छलकाते देखे जाते हैं। ऐसे में अकसर शराब से सड़क हादसे होते हैं और कई लोगों की जान भी चली जाती है। त्योहार में किसी परिवार तक मातम की खबर न पहुंचे, इसी को देखते हुए पुलिस ने नैनीताल और रामनगर में बाहरी दो पहिया सवारों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने एम्स को अपने कर्मियों की शिकायतों पर फिर से विचार करने के दिए आदेश
पुलिस ने अलीप की है कि वह अपने क्षेत्र या शहर में रहकर ही होली का त्योहार मनाएं। फिलहाल, पुलिस ने काठगोदाम और पीरुमदारा में चेकिंग की व्यवस्था की है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा, जो बाहरी दो पहिया वाहनों को दाखिल होने से रोकेगा।
एसएसपी पंकज भट्ट ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि होली के दिन त्योहार अपनों के बीच मनाए। सुरक्षित त्योहार और यातायात के तहत होली पर नैनीताल शहर और रामनगर में बाहरी दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- रामनगरः डिजिटलाइजेशन के दौर में भी फर्जीवाड़ा, प्रमाणपत्र पर CISF में नौकरी, खुलासा, इनाम और फिर गिरफ्तार