बहराइच: शिक्षक समस्याओं पर बीएसए से मिला प्रतिनिधिमंडल, हुई चर्चा 

बहराइच: शिक्षक समस्याओं पर बीएसए से मिला प्रतिनिधिमंडल, हुई चर्चा 

अमृत विचार, बहराइच। जिले के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संयोजक मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं पर चर्चा हुई बीएसए ने सभी समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। 

संयोजक मंडल का नेतृत्व प्रांतीय संयुक्त मंत्री एम सिराजुद्दीन न्यूटन ने किया। जिलासंयोजक विद्या विलास पाठक व सहसंयोजक बलवंत सिंह तथा भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने अधिकारियो के समक्ष शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को रखा, जिसे अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना एवं निराकरण का आश्वासन दिया। संयोजक मंडल से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चर्चा के दौरान कहा कि विद्यालयों को निपुण बनाने में संगठन सहयोग करेगा। संयोजक मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त किया कि संगठन छात्र हितों एवं शिक्षक हितो के लिए उनका सकारात्मक सहयोग सदैव करेगा। संयोजक मंडल ने होली से पूर्व वेतन उपलब्ध कराने के लिए जिला वित्त एवं लेखा अधिकारी का आभार जताया। 

जिला संयोजक नें बताया कि  जनपद को शिक्षक समस्याओं से मुक्त एवं छात्र हितों पर अधिकारियों से वार्ता सामंजस्य पूर्ण वातावरण में हुई। संयोजक मंडल के साथ प्रदीप मिश्र अध्यक्ष महसी, डा. प्रवीण श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र मंत्री तेजवापुर, अश्वनी सिंह मंत्री हुजुरपुर, जाफर भाई रिसिया, अंकित सिंह हुजुरपुर, अभिमन्यु, महेश कुमार आर्य कोषाध्यक्ष तेजवापुर, सत्रुहन वर्मा मंत्री बलहा, चंद्रेश पाण्डेय महसी, अलीम जरवल, गौरव दूबे मंत्री मिहीपुरवा, सुरेंद्र गौण, भानु प्रताप मिश्र, सहाबुद्दीन कोषाध्यक्ष रिसिया, इजहारुल पयागपुर के अलावा कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई: दो अधिवक्ताओं के निधन से वकीलों में शोक, न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत

ताजा समाचार

'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक