अपनी ही पार्टी के नेताओं का अपमान करने वाली कांग्रेस कर्नाटक का सम्मान कैसे करेगी? : अमित शाह

बीदर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के बीदर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने निजलिंग गप्पा को अपमानित किया। राजीव गांधी ने कद्दावर नेता वीरेंद्र पाटिल जी को एयरपोर्ट पर अपमानित किया। पार्टी के नेताओं का अपमान करने वाली कांग्रेस कर्नाटक का सम्मान कैसे करेगी? जेडीएस और कांग्रेस दोनों परिवारवादी पार्टियां हैं, ये कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं कर सकती हैं।
अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये नारे लगा रहे हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी', आम आदमी पार्टी वाले कह रहे हैं 'मोदी तुम मर जाओ'। ऐसा कहने से ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा, क्योंकि देश की 130 करोड़ जनता मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है।
Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri @AmitShah addresses public meeting in Bidar, Karnataka. https://t.co/RJuhLOtqtH
— BJP (@BJP4India) March 3, 2023
अमित शाह बोले, कहा जाता था कि पूर्वोत्तर में भाजपा का प्रवेश नहीं हो सकता, वहां दूसरी बार NDA और भाजपा की सरकार बन रही है। मोदी जी का जादू पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात, उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक सिर चढ़कर बोलता है। कल ही कर्नाटक से हजारों किमी. दूर उत्तर पूर्व में (त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय) कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। कांग्रेस को नागालैंड में 0 सीट, मेघालय में 3 सीट और त्रिपुरा में सिर्फ 4 सीट मिली है।
ये भी पढ़ें : ISRO: सरल ने पूरा किया एक दशक का सफर, आगे भी जारी