बहराइच: 33 हजार केवी का ट्रांसफार्मर फुंका, तीन फीडर की सप्लाई बाधित

विभाग दो दिन बाद ट्रांसफार्मर बदलने की कह रहा बात

बहराइच: 33 हजार केवी का ट्रांसफार्मर फुंका, तीन फीडर की सप्लाई बाधित

अमृत विचार, नानपारा, बहराइच। मटेरा उपकेंद्र में लगा 33 हजार केवी का ट्रांसफार्मर फुंक गया है। इससे तीन फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। लगभग 500 गांवों की लाखों की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है। वहीं विभाग रास्ते पर अतिक्रमण होने की बात कह रहा है। जिससे ट्रांसफार्मर बदलने में दिक्कत आ रही है।

नानपारा तहसील क्षेत्र के मटेरा में विद्युत उपकेंद्र का संचालन होता है। उप केंद्र में 33 हजार केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित है। इस ट्रांसफार्मर से मटेरा, शंकरपुर और सिंगहा फीडर को बिजली आपूर्ति की जाती है। तीन फीडर से तहसील क्षेत्र के 500 से अधिक गांव के लाखों उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। गुरुवार को अचानक ट्रांसफार्मर अधिक भार के चलते फूंक गया। इसकी सूचना क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता को दी। अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि तीन फीडर के पांच लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हैं। अभी ट्रांसफार्मर बदलने में समय लगेगा। वहीं लोग गर्मी में परेशान हैं। लोगों के मोबाइल तक डिस्चार्ज हो गए हैं।

तो यह है कारण

WhatsApp Image 2023-03-03 at 10.59.36 f

अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि जिस मार्ग से वाहन लेकर जाना है। उस मार्ग पर लोगों ने मकान बनवा लिया है। ऐसे में ट्रांसफार्मर लाने और ले जाने का रास्ता बंद हो गया है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: रात में अवैध खनन स्थल पर छापा, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

ताजा समाचार

Prayagraj News : आर्केस्ट्रा में काम करने वाली महिला कलाकारों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने हेतु आयोजकों को निर्देश
कल से 13 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली, लखनऊ छावनी के एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में होगी प्रक्रिया
मुरादाबाद: हत्या के बाद शव को गड्ढे में दबाया...पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा
प्रयागराज: डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल कार ने बाईक सवार को मारी टक्कर, दो युवक घायल
लखनऊ: फार्मासिस्ट अधिकार दिवस पर औषधि आयुक्त ने कह दी यह बड़ी बात
गोंडा: जनशिकायतों के निस्तारण में सदर और तरबगंज तहसील अव्वल, दोनों को मिला प्रदेश में पहला स्थान