खटीमाः विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, बदहाली का आरोप लगाकर की नारेबाजी, सीएम को भेजा ज्ञापन

खटीमाः विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, बदहाली का आरोप लगाकर की नारेबाजी, सीएम को भेजा ज्ञापन

खटीमा, अमृत विचार। प्रतापपुर नई बस्ती की दर्जनों महिलाओं व ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बस्ती की बदहाली के लिए क्षेत्रीय विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्य चौराहे पर पुतला दहन कर एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
   
समाजसेवी सीमा कौर व देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतापपुर नई बस्ती के दर्जनों ग्रामीण व महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 8-10 वर्ष से करीब 50 परिवार नई बस्ती प्रतापपुर नंबर 5 में रह रहे हैं। वह लोग भूमिहीन थे बेरीघाट निवासी सरदार बक्शीस सिंह ने उनको प्लाट दान दिया था। जिस पर वह कच्चे मकान बना कर रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शक्तिफार्मः बांग्ला संस्कृति का आइना है लोक संगीत बाऊल गान

 पक्के मार्ग से उनकी बस्ती की दूरी करीब दो किलोमीटर है। उक्त रास्ता पूरी तरह जर्जर व कच्चा है। बरसात के मौसम में आने-जाने में दिक्कत होती है। देवहा नदी में बाढ़ आने पर उसका पानी घरों में भर जाता है। गांव में बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण जहरीले सांप के काटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

ज्ञापन में कहा है कि वह विषम परिस्थतियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इन गंभीर समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई। इस बीच सीमा कौर ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी द्वारा चुनाव के समय वायदे किए लेकिन अभी तक वह क्षेत्र में नहीं आए हैं। विधायक के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान होरी लाल, सोना, राधा, रीता, अमरती, मोहन लाल, सुनीता, मीरा देवी, सोनिया, राजेंद्र सिंह, पूजा, उमेश कुमार, राम गोपाल, नरेश समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः शर्मसार करने वाली घटना आई सामने, कूड़े के ढेर में मिला तीन दिन के नवजात का शव

ताजा समाचार

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल...तीन की हालत गंभीर 
ओलंपिक से 75 किग्रा हटाए जाने के बाद 70 किग्रा वजन वर्ग में जा सकती हैं लवलीना बोरगोहेन, बोलीं-मैं वास्तव में हैरान हूं
Bareilly: खाई में गिरी सवारियों से भरी इको कार, महिला की मौत, बच्चा और सास ICU में भर्ती
Bulandshahr News | बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या.. बोतल में Petrol नहीं देने पर मारी गोली
Moody's Analytics 2025 : भारत की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत, अमेरिकी टेरिफ के चलते बिगड़ी GDP रफ्तार  
मोदी सरकार ने शुरू नहीं की राणा की प्रत्यर्पण प्रक्रिया, संप्रग के प्रयासों का उसे लाभ हुआ: कांग्रेस