Widowmaker Heart Attack : क्या है विडोमेकर हार्ट अटैक? जानिए इसके लक्षण और कैसे करें देखभाल

Widowmaker Heart Attack : क्या है विडोमेकर हार्ट अटैक? जानिए इसके लक्षण और कैसे करें देखभाल

मुंबई। स्टेमी (एसटी-एलीवेशन मायोकार्डियल इन्फार्क्शन) या विडोमेकर हार्ट अटैक का सबसे गंभीर प्रकार है। डॉक्टर्स के मुताबिक, लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग आर्टरी (एलएडी) पूरी तरह से ब्लॉक होने के बाद विडोमेकर हार्ट अटैक होता है। एलएडी हार्ट मसल ब्लड का 50% सप्लाई करती है। गौरतलब है, हालिया वर्षों में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आई है।

ये दिल का दौरा काफी घातक होता है क्योंकि ये उस आर्टरी के ब्लॉक होने पर पड़ता है जो हार्ट के एक बड़े हिस्से को ब्लड की सप्लाई करती है। डॉक्टर बताते हैं कि विडोमेकर हार्ट अटैक दिल की सबसे बड़ी आर्टरी (LAD) में पूर्ण रुकावट होने की वजह से आता है। डॉक्टर्स बताते हैं कि हार्ट का काम ब्लड पंप करने का है। खानपान की गलत आदतों और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की वजह से दिल की नसों में ब्लॉकेज होने लगता है। अगर ये ब्लॉकेज सबसे बड़ी आर्टरी में हो जाए तो इस आर्टरीज के पास ब्लड नहीं पहुंच पाता है तो हार्ट को ऑक्सीजन नहीं मिलती और वह काम करना बंद कर देता है। जिससेअटैक आने का खतरा रहता है।

डॉक्टर्स बताते हैं कि किदो कोरोनर आर्टरीज हैं बाएं और दाएं हिस्से में होती है। बाईं कोरोनरी धमनी (LAD), हृदय की मांसपेशियों के ब्लड का 50 प्रतिशत आपूर्ति करती है। विडोमेकर हार्ट अटैक तब होता है जब दिल की बड़ी आर्टरी-लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग आर्टरी (एलएडी) पूरी तरह ब्लॉक हो जाती है। ऐसा आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल जमने की वजह से होता है।

विडोमेकर हार्ट अटैक के लक्षण
चेस्ट पेन
अपर बॉडी में पेन
सांस लेने में परेशानी
जी मिचलाना
उल्टी आने की समस्या
जबड़े के पास दर्द

रिस्क फैक्टर
हाई बीपी
बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल
शराब और धूम्रपान
मोटापे की समस्या
जंक फूड का अधिक सेवन
एक्सरसाइज न करना

ऐसे करें देखभाल
हार्ट अटैक से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि खानपान का ध्यान रखें। डाइट में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और विटामिन शामिल करें। जंक फूड से दूरी बनाएं। रोजाना कम से कम 15 मिनट कोई न कोई एक्सरसाइज जरूर करें। शराब और धूम्रापन से बचें और हर तीन महीने में एक बार अपनी लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करा लें।

ये भी पढ़ें : Vitamin B12 Deficiency Symptoms: जीभ का एक बड़ा हिस्सा है सफेद तो समझ लें आपके शरीर में हो रही इस विटामिन की कमी

 

 

 

 

 

ताजा समाचार

लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा
डबल मर्डर : चोरी के आरोप में हाथ-पैर बांधकर ढाई घंटे तक दी थी प्रताड़ना, मुंह और शरीर पर लगाया जला हुआ मोबिल ऑयल, माथे पर लिखा ‘420’